कृष्णा सिंह
रामपुरमाँझा,गाजीपुर।क्षेत्र के पण्डापुर,तराँव गांव में काली माता के मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर वन विभाग नन्दगंज रेंज द्वारा लाइफ मिशन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।नन्दगंज रेंज के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने वनकर्मियों और ग्रामीणों को पानी बचाने,ऊर्जा बचाने प्लास्टिक का प्रयोग न करने,जैविक खेती और पोषण युक्त भोजन,कूड़ा कचरा कम करने स्वस्थ जीवनशैली व इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम करने की बात कही और पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।इस मौके पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह,राम आशीष माली,रामकेर यादव,राम दुलार माली,कृष्णा सिंह,सन्तोष,अजय कुशवाहा ग्रामीण आदि मौजूद थे।