इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उ.नि.अम्ब्रीश कुमार सिंह मय हमराह के मु.अ.सं. -161/2025 धारा 109(1),352,351(3),324(4) बीएनएस मे वांछित अभियुक्तगण रविप्रकाश पाठक,वेद प्रकाश पाठक पुत्रगण जवाहर लाल पाठक निवासीगण ग्राम पठखौली सम्पत पाठक थाना बरसठी जौनपुर के घर पर दबिश दी गयी अभियुक्तगण उपरोक्त अपने घर के सामने बैठे मिले ,जिनसे उनका नाम पता पूछकर तस्दीक कर उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव,उ.नि. अम्ब्रीश कुमार सिंह,हे.का.कौशल कुमार सिंह,का. वकील चौहान शामिल रहे।