Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur से बड़ी खबर : दीवानी न्यायालय में बदमाशों ने बंदी को मारी गोली, मची अफरातफरी

Jaunpur से बड़ी खबर : दीवानी न्यायालय में बदमाशों ने बंदी को मारी गोली, मची अफरातफरी


जौनपुर। जौनपुर दीवानी न्यायालय में पेशी पर आए बंदी काे बदमाशों ने गोली मार दी। हालांकि गोली बंदी के पीठ को छूते हुए निकल गई. वह घायल हो गया. इस दौरान वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि मुजरिम को धर्मापुर से पेशी पर लाया गया था। समाचार लिखे जाने तक दीवानी न्यायालय में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई थी। दीवानी न्यायालय जैसे भीड़भाड़ इलाके में गोली चलने की घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। वहीं सवाल यह उठा है कि आखिर यह बदमाश बंदूक लेकर अंदर कैसे पहुंच गया? फिलहाल कुछ भी हो, जांच का विषय है। दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगी है।