Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:केराकत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर साईकिल चोर को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>कब्जे से चोरी की साइकिल बरामद।

केराकत, जौनपुर।क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष केराकत के नेतृत्व में केराकत पुलिस द्वारा मु.अ.सं.-232/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस  थाना केराकत जौनपुर का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त मदन मुसहर पुत्र मुक्कू निवासी बोझवा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष को बुधवार को मुरलीपुर अण्डर पास  से गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे से चोरी की गई लेडीज साइकिल बरामद किया गया।अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.धनुषधारी पाण्डेय,हे.का. रणजीत सिंह,हे.का.रविप्रताप सिंह शामिल रहे।