इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कब्जे से 453 ली0 अवैध देशीशराब व बिक्री के 1893 रुपया बरामद।
सुरेरी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के मार्गदर्शन में उ0नि0 विवेकानन्द सिंह मय हमराह व आबकारी निरीक्षक बसन्त प्रसाद मय हमराह के द्वारा दिनांक- 26.07.2023 को सरकारी देशी शराब की दुकान बहद ग्राम कस्बा सुरेरी से मुखबिरी की सूचना पर अभियुक्तगण 1.अनुराग सिंह पुत्र कनिष्क सिंह निवासी कोचारी थाना सुरेरी जौनपुर 2.सिद्धार्थ सिंह पुत्र जगतम्बा सिंह निवासी कोचारी थाना सुरेरी जौनपुर के कब्जे से 453 ली0 अवैध अपमिश्रित देशी शराब व बिक्री का 1893 रुपया बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0061/2023 धारा 60/64 आबकारी अधिनियम व धारा 420/ 467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता- 1.अनुराग सिंह पुत्र कनिष्क सिंह निवासी कोचारी थाना सुरेरी जौनपुर। 2.सिद्धार्थ सिंह पुत्र जगतम्बा सिंह निवासी कोचारी थाना सुरेरी जौनपुर।पंजीकृत अभियोग-1.मु0अ0सं0-0061/2023, धारा-60/64 आबकारी अधिनियम व धारा-420/467/468/471 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।बरामदगी-1.अपमिश्रित देशी शराब के 159 पौवा ( प्रत्येक की धारिता 200 ml ) अवैध नकली ढक्कन, 374 नकली QR कोड, 153 पानी के जार में लगभग 06 ली0, अवैध शराब नकली अवैध ढक्कन 104, 02 ली की प्लास्टिक बोलत में लगभग 02 ली0, कुल 453 लीटर शराब व विक्री के 1893 रुपया बरामद।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अश्विनी कुमार दूबे, हे0का0 ओमकानाथ यादव, का0 इबरान अली,का0 प्रदीप चतुर्वेदी, उ0नि0 विवेकानन्द सिंह,का0 विकाश कुमार,का0 सुनिल कुमार ,आबकारी निरीक्षक बसन्त प्रसाद,आ0हे0सि0 बसन्त द्विवेदी,आ0 सि0 धीरेन्द्र,आ0 सि0 मनोज कुमार, आ0सि0 यशबन्त कुमार क्षेत्र -2 मड़ियाहूँ जौनपुर शामिल रहे।