इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
आजमगढ़। मेंहनगर थाना परिसर में एसडीएम व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई जहां अधिकारियों ने मुहर्रम के दौरान सरकार की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि यदि कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। मुहर्रम को लेकर एक दिन पूर्व थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम संत रंजन व थानाध्यक्ष विनय सिंह की मौजूदगी में दिशा-निर्देश दिए गये। एसडीएम ने कहा कि मुहर्रम में करतब दिखाने में धारदार हथियारों का प्रयोग न करें। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जायेगा। त्योहारों को लेकर पूरी संजीदगी बरती जाए। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन हो। एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या में बिजली,पानी साफ सफाई या अन्य की हो तो अवगत कराएं आपस मे न उलझे। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामबदन कन्नौजिया, डब्लू खान, कफील अहमद, शमसुल होदा, आसिफ खान, अशोक चौहान, वीरेंद्र आर्य, मुन्ना बरनवाल, सुमन गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।