Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:आमने-सामने बाइक की हुई जोरदार टक्कर,04 गम्भीर रुप से घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिरैया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में आमने सामने बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ पर शनिवार की देर रात दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार पवई थाना क्षेत्र के खैरूदीनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय आकाश यादव पुत्र यशवंत यादव व 21 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र प्रेमचंद व जौनपुर के सिपाह मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय नेहाल अहमद व 25 वर्षीय बेलाल अहमद पुत्र जलाल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से चारों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों युवकों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।