Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर।चंद दिनों पूर्व ब्याही दुल्हन के हाथ की मेहंदी का रंग भी अभी फीका नहीं पड़ा था कि तेज रफ्तार ने उसका सुहाग उजाड़ कर रख दिया। मालूम हो कि बक्सा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी हवालदार 26 वर्ष पुत्र हरिहर प्रसाद रविवार दिन के लगभग 10 बजे अपनी बाइक से फर्नीचर का काम करने बदलापुर जा रहा था। हवलदार जब हाईवे से निकल रहा था, उसी समय वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार इसी वर्ष के 21 मई को उसका विवाह हुआ था। उसकी पत्नी की मेहंदी का रंग कभी पीता भी नहीं पढ़ा था कि उसकी मांग का सिंदूर मिट गया। इस दुर्घटना के बाद हवलदार की हुई मौत से पूरे गांव में जहां शोक की लहर दौड़ गई, वहीं सुहाग उजड़ जाने के कारण उसके आंखों पर आंसू थम नहीं रहे। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।