Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पुलिस ने 05 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा कारतूस,नकदी सहित अन्य सामान बरामद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 बदलापुर अवनीश कुमार राय मय हमराह द्वारा 05 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। थाना बदलापुर पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त, व अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर लुटेरे जो बदलापुर क्षेत्र में छिनैती की घटना को अंजाम देते रहते है, आज फिर एक बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक डकैती की योजना बना रहे है, यदि जल्दी किया जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस टीम द्वारा सरोखनपुर प्राथमिक विद्यालय बाऊण्ड्रीवाल के अन्दर हाईवे के किनारे में शातिर लुटेरे बदलापुर में स्थित सर्राफा की दुकान की लूट की योजना बना रहे थे, जिनको पुलिस टीम घेरकर पकडने लगी तो उनमें से दो बदमाशो ने हाथ में लिए हुए तमंचे से फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक व्यक्ति भानू गौतम पुत्र रमेश गौतम उर्फ पप्पू मौका पाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से डकैती में प्रयुक्त होने वाले औजार, असलहे व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-217/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नियमानुसार चालान न्यायालय भेज दिया गया।अभियुक्तों उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह की घटना पर प्रभावी अंकुश लगेगा। 
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण व पंजीकृत अभियोग-
1.संतराम निषाद पुत्र बिन्दू निषाद निवासी मछलीगाँव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-217/23 धारा-392,411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर। 
2.मु0अ0सं0-218/23 धारा-307, 399, 402, 34 भादवि व 3/5 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2.अभिषेक गौतम पुत्र राधेश्याम निवासी कोइरीपुर (गड़ेरिया) थाना महराजगंज जनपद जौनपुर हालपता पट्टी दयाल थाना बदलापुर जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-217/23 धारा-392,411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर। 
2.मु0अ0सं0-218/23 धारा-307, 399, 402, 34 भादवि व 3/5 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
3.लाला उर्फ अंकुश निषाद पुत्र मेला निषाद निवासी पट्टीदयाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-217/23 धारा-392, 411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर। 
2.मु0अ0सं0-218/23 धारा-307, 399, 402, 34 भादवि व 3/5 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
4.दिलीप गौतम पुत्र अलगू गौतम निवासी पट्टीदयाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 
1.मु0अ0सं0-217/23 धारा-392, 411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर। 
2.मु0अ0सं0-218/23 धारा-307, 399, 402, 34 भादवि व 3/5 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
5.प्रिंस निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी पट्टी दयाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-218/23 धारा-307, 399, 402, 34 भादवि व 3/5 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण- 
1.एक तमंचा .315 बोर एक जिंदा कारतूस .315 बोर मय एक खोखा कारतूस।
2.एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा व खोखा कारतूस।
4. एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, प्लास, हेक्सा मय ब्लेड, छेनी, हथौड़ी, पेचकस, लोहे की राड व  800 रुपये नगद बरामद।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अवनीश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 द्वारिकानाथ यादव,उ0नि0 इन्द्रजीत यादव,हे0का0 शैलेन्द्र यादव,हे0का0 वीरेन्द्र वर्मा, हे0का0 बच्चूलाल, हे0का0 विश्वेश द्विवेदी,का0 अनिल सिंह, का0 शशि चौहान शामिल रहे।