इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाज़ा के पास मंगलवार की शाम को तेज रफ्तार टेम्पो से गिरकर एक 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। घटना में उसकी सास व दो मासूम बच्चे घायल हो गए। टैम्पो चालक मौके से भाग निकला।जानकारी के अनुसार जफराबाद के हौज पोखरा गांव निवासी 32 वर्षीय महिला सरोजा देवी पत्नी फुलेंद्र कुमार अपनी 72 वर्षीय सास चमेला देवी, पुत्री रागिनी दो वर्ष, पुत्र रितेश एक वर्ष के साथ सिरकोनी बाजार से टेम्पो से घर आ रही थी।टैम्पो चालक काफी तेज गति से टैम्पो चला रहा था।तेज रफ्तार के कारण वह डिवाडर पर चढ़ गया जिससे सरोजा देवी सहित उनकी सास व बच्चे छिटककर टैम्पो से बाहर गिर गयी। टैम्पो से बाहर गिरकर सरोजा बेहोश हो गयी। उसकी सास के कमर तथा बच्चों को भी चोट आयी। सरोजा को लोग तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिवार के लोग शव लेकर वापस टोल प्लाज़ा पर ले आये। वहां पर जाम लगाने के लिए हो हल्ला मचाने लगे। पुलिस ने लोगो को समझा—बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि की मृतका के देवर ने टैम्पो चालक को पकड़कर उस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।