Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:उपजिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत राजेश कुमार पुत्र ओपी राम छतरीपुर के प्रार्थना पत्र पर पारित आदेश के अनुपालन में प्रकरण के जांच उपरांत अवगत कराना है कि ग्राम छतरीपुर स्थित आराजी अभिलेख में नवीन परती के नाम से दर्ज है। उक्त भूमि के सीमांकन उपरांत लक्ष्मी शंकर पुत्र रामदेव आदि का अतिक्रमण पाया गया।अतिक्रमणकर्ता को उक्त सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण या अतिक्रमण आदि नहीं करने हेतु अवगत कराते हुए पूर्व से किए गए अतिक्रमण को 7 दिवस के भीतर स्वयं हटा लेने हेतु निर्देशित कर दिया गया है, अन्यथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर दी जाएगी। लेखपाल वह ग्रामीणों ने कोतवाली में जाकर पत्रक शॉप पर अतिक्रमण को तुरंत रुकवाने हेतु विधिक कार्यवाही के लिए अनुरोध किया।एसडीएम केराकत ने भी लेखपाल के पत्रक पर थाना प्रभारी को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।