Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बदायूं:बदायूं में बड़ी कार्रवाई समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर चला बुलडोजर,जमींदोज हुआ भवन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बदायूं। जिले के उसावां में गूरा बाईपास के नजदीक मुरादाबाद- फर्रुखाबाद हाईवे के किनारे बने सपा कार्यालय को जेसीबी से गिरा दिया गया। तहसीलदार दातागंज छविराम सिंह, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी रवि कुमार और लेखपाल राहुल सिंह पुलिस बल और जेसीबी लेकर दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंचे। इसके बाद सपा कार्यालय का ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया।इस दौरान सपा कार्यकर्ता अमरपाल यादव ने उस जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने का हवाला दिया, लेकिन अधिकारियों ने एक घंटे में जेसीबी से सपा कार्यालय को जमीदोंज कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने पड़ोस में बने पूर्व प्रधान सत्यवती पत्नी स्व. अनेगपाल यादव के मकान की तरफ जेसीबी मोड़ दी और उनके टीन शेड को तोड़ दिया। सत्यवती और उनकी पुत्री रीता ने अधिकारियों से बात करते हुए घर न तोड़ने को कहा। अधिकारियों ने उनकी बात को मानते हुए 30 जुलाई तक का समय दे दिया है। इस दौरान हाईवे पर तमाम लोगों की भीड़ लगी रही।इस संबंध में सपा नेता कैप्टन अर्जुन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार केवल द्वेष भावना से काम कर रही है। यह कार्यालय करीब बीस साल पुराना था। इनके लिए केवल सपा कार्यालय अवैध था और बाकी मकानों के लिए कुछ नहीं। पूर्व प्रधान कागजात दिखाते रहे लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुनी। मनमानी करते हुए कार्यालय तोड़ दिया।