इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे व निरीक्षक अपराध हरिनारायण पटेल द्वारा हमराही कर्मचारीगण के साथ कस्बा मछलीशहर में किन्नर को मारपीट कर उसका गहना लूटने तथा हत्या कर देने के मुकदमे में मुख्य अभियुक्त अविनाश दूबे उर्फ मन्नू पंडित पुत्र अनिल दूबे निवासी दुदौली थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो दिनांक 17.07.2023 को मा0 न्याया0 के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, उक्त अभियुक्त की पुलिस कस्टडी रिमाण्ड मा0 न्याया0 से प्राप्त कर निशानदेही पर मृतक लल्लू किन्नर से लूट कर छिपाये हुए दो बैंक पासबुक, एक मो0सा0 रजिस्ट्री पेपर, एक आधार कार्ड मृतक व 15000 रू0 बरामद कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 2/3.06.2023 की रात्रि मोहल्ला कोतवाली मछलीशहर में रहने वाले लल्लू किन्नर जो गाने बजाने व बहरिया देने का काम करता था, अपने कमरे में बेसुध पाया गया । जिसे अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मारपीट कर उसके गहने व पैसो को चोरी कर लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना म0शहर पर मु0अ0सं0 122/23 धारा 382 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। तमामी तफ्तीश व साक्ष्य संकलन तथा दौरान ईलाज मुकदमा उपरोक्त में घायल लल्लू किन्नर की मृत्यु दिनांक 20.06.2023 को ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में होने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 IPC की बृद्धि की गयी। विवेचना से तीन अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया, जिसमें अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी जमालपुर घोरहां थाना मछलीशहर जौनपुर को थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2023 को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त मुन्नू पंडित उर्फ अविनाश दूबे पुत्र अनिल दूबे निवासी दुदौली थाना सिकरारा जनपद जौनपुर दिनांक 17.07.2023 को मा0 न्याया0 के समक्ष आत्मसमर्पण किया। मुख्य अभियुक्त हिमांशू सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम धावा थाना बरसठी जौनपुर, जो रू0 25000/- रू0 का ईनामिया अपराधी था दिनांक 19.07.2023 को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त तीनो अभियुक्तों के कब्जे / निशानदेही पर मृतक लल्लू किन्नर का सामान / पैसा बरामद किया गया है।नाम पता अभियुक्त- अविनाश दूबे उर्फ मन्नू पंडित पुत्र अनिल दूबे निवासी दुदौली थाना सिकरारा जौनपुर। आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0-67/19 धारा-3/25 शस्त्र अधि0 थाना सिकरारा जौनपुर।मु0अ0सं0-55/20 धारा-323, 406 भा0द0वि0 थाना मछलीशहर जौनपुर।मु0अ0सं0-49/22 धारा-3/25 शस्त्र अधि0 थाना मछलीशहर जौनपुर।मु0अ0सं0-265/22 धारा-323, 504, 506 भा0द0वि0 थाना सिकरारा जौनपुर।मु0अ0सं0-122/23 धारा-382,411,302 भा0द0वि0 थाना मछलीशहर जौनपुर।बरामदगी-दो बैंक पासबुक, एक आधारकार्ड, एक आरसी पेपर, व 15000 रू0 नगद।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में किशोर कुमार चौबे, प्रभारी निरीक्षक,नि0 अपराध हरिनारायण पटेल, उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, का0 राहुल कुमार, का0 योगेश कुमार, का0 हरखनाथ यादव,का0 नीरज कुमार शामिल रहे।