Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कन्नौज: तेज बारिश का कहर टूटा मकान की छत ढही, बाल—बाल बचे घरवाले सामान दबकर हुआ बर्बाद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

छिबरामऊ, कन्नौज। मंगलवार की सुबह मूसलधार हुई बारिश के कारण ग्राम अतरौली में एक घर की छत धराशाई हो गई। इस दौरान घर के लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्ती का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। सौरिख ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अतरौली निवासी सुमन देवी पत्नी अश्वनी तिवारी का कच्चा मकान बना है।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था जिसकी पहली किस्त आने पर मटेरियल लाकर रख लिया था। अब दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार की सुबह हुई बारिश में उनके घर की छत गिर गई। दुर्घटना में घर के सभी लोग बाल-बाल बच गये लेकिन पंखा, सरसों, 3 बोरी खाद, गैस सिलेंडर, बक्सा सहित अन्य सामान दबकर बर्बाद हो गया।