Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पुलिस ने 01 शातिर अपराधी को 01 देशी तमंचा 315 बोर ,01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, अवनीश कुमार राय के कुशल संचालन में थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 राजकुमार राय मय हमराही कर्मचारी गण के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश वांक्षित अपराधी की सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना पर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उपवन पार्क के पास बहद ग्राम सरोखनपुर के पास से अभियुक्त भानू गौतम पुत्र राकेश गौतम उर्फ रमेश उर्फ पप्पू निवासी ग्राम पट्टीदयाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर के पास से एक तमंचा.315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जो थाना हाजा के मु0अ0सं0 218/23 धारा 399/402/34 भादवि में वाँछित अभियुक्त भी है। अभियुक्त भानू गौतम पुत्र राकेश गौतम उर्फ रमेश उर्फ पप्पू उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए आज दिनांक-04.08.2023 को हिरासत में लेकर बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-भानू गौतम पुत्र राकेश गौतम उर्फ रमेश उर्फ पप्पू निवासी ग्राम पट्टीदयाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।अपाराधिक इतिहास –1.मु0अ0सं0-362/21 धारा 394/411 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।2. मु0अ0सं0-364/21 धारा 392/411भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।3.मु0अ0सं0-365/21 धारा 307/34 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।4. मु0अ0सं0-367/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।5. मु0अ0सं0- 218/23 धारा 399/402/34 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।6.मु0अ0स0 227/23 धारा 3/25 आ0एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।बरामदगी-1.एक  तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजकुमार राय, हे0का0 बच्चू लाल, हे0का0 चन्द्रभान शामिल रहे।