Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:शिव मन्दिर के अमृत सरोवर पर अधिकारियों संग ग्रामीणों ने ली पंच प्रण की शपथ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर ग्राम में स्थित शिव मंदिर के अमृत सरोवर पर ग्रामीणों संग अधिकारियों ने पंच प्रण शपथ ली है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, समृद्ध विकास पर गर्व करने, गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंकने भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और देश नागरिक का कर्तव्य निभाने की शपथ ली। इसके बाद अमृत सरोवर पर पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, खंड विकास अधिकारी सचिन कुमार, एडीओ पंचायत रामनिहोर, संयुक्त खंड विकास अधिकारी सतपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मीशंकर, राकेशमणि त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान हरी लाल यादव, हरिश्चन्द्र यादव, गोपी यादव आदि ने भाग लिया। इसी प्रकार कोतवाली परिसर में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई।