इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मथुरा। बलदेव परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शुभम पांडेय का चयन नायब तहसीलदार के पद पर होने पर उनका स्वागत सम्मान किया गया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत ने कहा कि शुभम पांडेय कानपुर जनपद के निवासी हैं। वर्तमान में कई बर्षों से बलदेव निवास कर रहे हैं। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। नायब तहसीलदार पद पर चयनित शुभम पांडेय ने कहा कि अगर मन किसी भी चीज को हासिल करने की तमन्ना है और दृढ़ संकल्प कर लें तो किसी भी ऊंचाई पर पहुंचने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती है। युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने कहा कि बलदेव क्षेत्र के युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी को आगे आना चाहिए। अध्यक्षता जवाहरलाल उपाध्याय ने की। इस अवसर पर विजय उपाध्याय, सुजीत वर्मा, नंद किशोर गुधेनियां, उपेंद्र पांडेय, डॉ. जगदीश पाठक, शुशेंद्र मित्तल, सौरभ सारस्वत, कपिल सारस्वत, शैलेंद्र वार्ष्णेय, दिवाकर गुधेनियां, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।