Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:डीएम ने एसडीएम नेहा के कार्यों की करी सराहना,आईजीआरएस निस्तारण में केराकत प्रथम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुफ्तीगंज,जौनपुर। जिले में केराकत तहसील को आईजीआरएस के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। रैंकिंग की सूची मिलते ही जहां तहसील कर्मियों में प्रसन्नता है वही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एसडीएम केराकत व उनके समस्त स्टाफ की सराहना की। एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने बताया कि यह रैंक माह जुलाई के आईजीआरएस के निस्तारण को लेकर मिला है। प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर मेरे साथ- साथ तहसील का हर कर्मचारी प्रसन्न है जो लगातार एक बेहतर टीम बनकर जनता के समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशा के अनुसार सभी कार्यो को करना है। मेरा हर संभव प्रयास है कि आईजीआरएस के साथ-साथ अन्य शिकायतों का भी निस्तारण मेरे द्वारा बेहतर रहे। प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त होने पर तहसीलदार केराकत महेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, अमित कुमार सरोज ने एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा को बधाई दिया।