इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बैजाबाद गांव के पास मंगलवार की देर शाम को कन्टेनर से टकरा कर 27 वर्षीय डीसीएम चालक की जिला चिकित्सालय पहुंचकर मौत हो गयी। प्रयागराज के मऊ आइमा थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव निवासी मोहम्मद रहमान पुत्र मोहम्मद असफाक डीसीएम ट्रक चलाता था। वह प्रयागराज से सामान लादकर वाराणसी जा रहा था। उक्त स्थान पर अचानक सामने से जा रही कन्टेनर ने इमरजेंसी ब्रोक मार दिया। उसके ठीक पीछे चल रही डीसीएम कन्टेनर से टकरा गयी।जिसमें डीसीएम चालक मोहम्मद रहमान गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर उसके परिजन पहुंच गए है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था।