Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:सरस्वती शिशु मन्दिर में बच्चों को वितरण किये गए पौधे।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण के संरक्षण की दृष्टि से भैया/बहनों को पौधे का वितरण किया गया। मुख्य रूप से औषधीय गुण युक्त तुलसी और जामुन के पौधे का वितरण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने भैया बहनों को पर्यावरण के संरक्षण की दृष्टि से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं उसके संरक्षण का आग्रह किया। प्रधानाचार्य जी ने कहा कि हम सब भैया बहन अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसका संरक्षण भी करें। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य हरिश्चंद्र जी, जगदीश जी, रामसिंह, राजेश जी, डब्लू जी, अखिलेश जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।