इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
उरई, जालौन। स्थानीय नगर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला तुलसी नगर में प्राथमिक विद्यालय के पास पूर्व प्रधान पर बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया जिसमें एक गोली उनकी पीठ में लगी। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रिफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी संजय राजपूत (47 वर्ष) पूर्व प्रधान हैं जो उरई के मोहल्ला तुलसी नगर में प्राथमिक विद्यालय के पास में रहते हैं, शनिवार अल सुबह रोज की तरह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए घर से निकले थे। जब वह कुछ ही दूरी पर पहुंचे तभी बाइक सवार तीन युवक आए जिन्होंने संजय राजपूत पर तमंचे से दो फायर किए। हमला होते देख संजय कुत्ते को छोड़ भागने लगे। इसी दौरान एक गोली संजय के सिर के पास से निकल गई जबकि दूसरी गोली उनकी पीठ में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े। घटना के बाद तीनों युवक बाइक से बेरी वाले बाबा वाली गली से होकर भाग निकले। तीनों हमलावर सफेद कपड़े से अपने चेहरे को बांधे हुए थे। घनी बस्ती वाले इलाके में सुबह सुबह गोली चलने से हडक़ंप मच गया और आस—पास के रहने वाले मौके पर आए और उन्होंने जब पूर्व प्रधान को खून में लथपथ हालत में पड़ा देखा तो उनके घर वालों को जानकारी दी व उनको उठाकर जिला अस्पताल लेकर गए जहां से पूर्व प्रधान को रिफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी और शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर मौके पर पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी है।