इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गाजीपुर। ब्लाक मनिहारी का गांव हरधना लालपुर हरी जनसमस्याओं के मकड़जाल में जूझ रहा है जहां सरकार मनरेगा योजना, चौदहवां वित्त योजना, सबके बावजूद भी आज गांव में बदहाली झेल रहा है। गांव की निधि भी काम नहीं आ रही है। देखा जाए तो आज गांव में बजबजाती नालियां, बल्लीपुर मार्ग से जुड़े गांव में बरसात जैसे मौसम में बदहाली झेल रहा है। बरसात जैसे मौसम में सड़क पानी निकासी न होने के कारण मुख्य मार्ग पर पानी सड़ रहा है। इसी क्रम में पत्रकार एसोसिएशन ने खंड विकास अधिकारी मनिहारी से मांग किया था कि आप गांव में आकर पानी निकासी की समस्या को देखें। इसी क्रम में सचिव मनीष और व्लाक के अधिकारी के साथ मौका मुआयना किया और सड़क की बदहाली और पानी समस्या का जांच भी किया। खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी ने बताया कि इस माह संभवतः जिलाधिकारी का कार्यक्रम लगेगा और चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनने के साथ समाधान भी होगा। बताते चलें कि ग्राम प्रधान द्वारा बरसात के पानी निकासी के बने लिए नाली को अपने लोगों से मिट्टी डालकर पाटने का काम किया है। उक्त समस्या को भी महा ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने खण्ड विकास अधिकारी को जानकारी दी कि पानी निकासी किया जाये ताकि मुख्य मार्ग पर गांव का पानी और बरसात का समाधान हो सकें। अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि ग्राम प्रधान को लिखित रूप से दिया जाएगा कि पानी निकासी करें। जिलाधिकारी के आने से पहले पानी निकासी की समस्यायों का समाधान हो जाएगा, यह आश्वासन खंड विकास अधिकारी ने दिया है। गांव के पूर्व प्रधान रामसूरत यादव, महा ग्रापए प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव, लठू चौहान, रामकिशुन यादव, रमेश यादव, सुदामा यादव, गांव के दर्जनों महिलाओं के साथ गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे। जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि गांव में चौपाल इस माह लगाने की पूर जोर मांग किया है। मजेदार बात यह है कि एक तरफ सरकार ने गांव—गांव में जिलाधिकारी को चौपाल लगाकर कर जनसमस्या की जानकारी लेना है और समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना है, मगर आज तक ब्लाक मनिहारी गाजीपुर के ग्राम पंचायत हरधना में जिलाधिकारी ने चौपाल के माध्यम से जनसमस्या की जानकारी नहीं लिया गया। गांव की जनता ने जिलाधिकारी से कई-बार मांगें मांग चुके हैं।