Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:महापुरुषों के जीवन से सीख लें युवा : रमेश सिंह यादव

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

प्राथमिक विद्यालय पतरही डोभी में बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

पतरहीं, जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के दूसरे दिन हर घर तिरंगा के लिए प्राथमिक विद्यालय पतरही डोभी जौनपुर में बच्चों के साथ सुबह प्रभात फेरी विद्यालय से गांव तक निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रमेश सिंह यादव ने कहा कि देश की आजादी में भारत माता के कई वीर सपूतों ने हंसते हंसते अपना बलिदान दे दिया। हम श्रद्धापूर्वक अपने वीर सपूतों को नमन करते हैं। आज हम लोगों के लिए यह गौरव का क्षण है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को भी हमारे देश के महापुरुषों के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर सहायक अध्यापक हरेन्द्र सरोज, शिवाजी सिंह यादव, शिक्षामित्र निशा देवी प्रभातफेरी में शामिल थीं।