इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली चौराहे के समीप शनिवार की दोपहर केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने नये समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये फीता काटकर किया। इस दौरान नीरज पहलवान को कार्यक्रम प्रभारी बनाकर पूरे विधानसभा को 11 जोन में बांटकर 44 प्रभारी नामित किए गए हैं। सभी प्रभारियों को विधायक ने माला पहनाकर नियुक्ति पत्र दिया।
इस मौके श्री सरोज ने कहा कि 9 अगस्त से क्रांति दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी सेक्टरवार जनजागरण अभियान चलाकर समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएगी व जन चौपाल के माध्यम से चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पी.डी.ए को मजबूत करते हुए इंडिया को जिताने का काम करेंगे। इस अवसर पर लालता निषाद, सत्य नारायण यादव, भगवंती सरोज, विजय दत्त मौर्य, सुरेश यादव, सूबेदार बौद्ध, बिलाल अहमद, जय प्रकाश राम, सत्य नारायण निषाद, गुड्डू चौहान, पंधारी यादव, शमशेर बहादुर, रणजीत चौहान, रामराज राजभर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पवन मंडल ने किया।