Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:सपाइयों ने छोटे लोहिया का समाजवादी कार्यालय पर मनाया जन्मदिन,किया याद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिवस निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा.अवधनाथ पाल की अध्यक्षता में मनाया जहां गोष्ठी के साथ मासिक बैठक भी हुई। डा. पाल ने कहा कि समाजवादी राजनीति की चर्चा हो तो जनेश्वर मिश्र का नाम लिए बिना चर्चा पूरी नहीं होती। चाहे वह नेता जी रहे हों या राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। समाजवाद पर बोलते हुए दोनों ही जनेश्वर मिश्र का नाम अवश्य लेते हैं। लोग जनेश्वर मिश्र को छोटे लोहिया के नाम से भी पुकारते थे। जनेश्वर मिश्र समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के बड़े अनुयाइयों में गिने जाते हैं। छात्र जीवन से ही लोहिया के विचारों का प्रभाव पड़ गया था। समाजवादी युवजन सभा ज्वाईन करने पहली बार राम मनोहर लोहिया के संपर्क में आये और लोहिया के साथ लम्बे समय तक किये। इसी क्रम में डा. पाल ने मासिक बैठक में कहा कि 9 अगस्त को विधानसभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत किया जायेगा। जन पंचायत में मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव द्वारा विकास कार्यों का जन—जन तक समझना और वर्तमान सरकार द्वारा हो रहे शोषित, वंचित, किसान, नौजवान पर हो रहे अत्याचार को बताना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, राज बहादुर यादव, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव टाइगर, राहुल त्रिपाठी, हीरा लाल विश्वकर्मा, मेवा लाल गौतम, दीनानाथ सिंह, इरशाद मंसूरी, लाल मोहम्मद राइनी, रमापति यादव, अजमत अली, कलीम अहमद, तारा त्रिपाठी, रामू मौर्या, रत्नाकर चौबे, घनश्याम यादव, राजदेव पाल, शबनम नाज, अनिल दूबे, सूर्यभान यादव, राम इकबाल आदि उपस्थित रहे।