Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पीसीएस जे की परीक्षा शिशिर ने किया उत्तीर्ण, हुआ सम्मान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पकड़ी निवासी शिशिर कुमार यादव को पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके बाद उनके गृह जनपद जौनपुर के ग्राम पकड़ी में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिशिर कुमार यादव जैसे अपने गांव में प्रवेश करते हैं गांव के समस्त नागरिक ढोल, ताशा, बाजे के साथ जोरदान स्वागत किये। इस दौरान मुख्य अतिथि न्यायाधीश सूबेदार सिंह यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किये। उन्होंने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस सही दिशा एवं दशा की जरूरत है। शिशिर के पिता कृपाशंकर यादव राज विधिक अधिकारी हाईकोर्ट प्रयागराज एवं माता शकुंतला यादव एडवोकेट हाईकोर्ट को बधाई एवं धन्यवाद दिये। शिशिर यादव की मेहनत से युवा पीढ़ी को सीख लेना चाहिये। कार्यक्रम में चंद्रशेखर यादव, सुभाष चंद्र यादव, डॉ. विजय कुमार यादव, जितेंद्र यादव वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव ने शिशिर यादव के मेहनत व लगन की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिशिर के बड़े भाई जंग बहादुर यादव प्रधानाध्यापक ने किया। डा. रामबली यादव पूर्व प्रवक्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सहायक अध्यापक दयाशंकर यादव, रमाकांत यादव, संदीप यादव आदि उपस्थित रहे।