इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। शुक्रवार को वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर रेलवे ब्रिज नम्बर 74 से एल सी (लेबल क्रासिंग) तक बनने वाली काड लाइन का शुक्रवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने इंजन चलवा कर लोकार्पण किया। ज्ञात हो कि इस अतिरिक्त काड लाइन के बनने से फैजाबाद, गाजीपुर से आकर सुल्तानपुर से होकर लखनऊ सहित अन्य स्टेशनों को जाने वाली ट्रेनों को जफराबाद जंक्शन पर आकर इंजन को बदलना पड़ता था जिसमें कभी—कभी घण्टों का समय लग जाता था। अब इस लाइन के बनने से ट्रेनें सीधे चली जायेंगी। अब समय के साथ अन्य ट्रेनों को भी लेट नहीं होना पड़ेगा। यह काड लाइन डेढ़ किमी (1500 मीटर) की है। इसको बन जाने से यात्रियों के समय की बचत होगी। इस लाइन को इंजन को चलवाकर चेक किया गया। इस मौके पर मुख्य अभियंता आरबी सिंह, उप मुख्य अभियंता हरीश कुमार के अलावा अन्य तकनीकी अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी रही।