Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:कम्प्रेसर मशीन लगवाकर अध्यक्ष ने जलजमाव को कराया समाप्त।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत की चेयरमैन उम्मे रहीला ने वार्ड काजी अहमद नूर द्वितीय के लोगों द्वारा की गई जलजमाव की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जलजमाव को समाप्त करा दिया। बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड काजी अहमद नूर द्वितीय में काली प्रसाद इंटर कालेज के सामने महीनों से जलजमाव की स्थिती बनी हुई थी जिसकी वजह से मच्छर जनित रोगों का डर बना हुआ था। वार्ड के लोगों ने इसकी शिकायत अध्यक्ष उम्मे रहीला से की जिस पर उन्होंने तत्काल कंप्रेसर मशीन लगवाकर जलजमाव को समाप्त करा दिया। चेयरमैन उम्मे रहीला ने बताया कि जल्द ही उक्त समस्या का स्थायी निराकरण किया जाएगा। चेयरमैन द्वारा करवाये गए इस कार्य से वार्ड के लोगो मे काफी प्रसन्नता है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान, ओवैश खान, सभासद जगत नारायण, अवध नारायण, बाबू राइन, वसीम, विदेशी यादव, आशीष सेठ, दयाशंकर आदि मौजूद रहे।