इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव के पंचायत भवन पर बुधवार की सुबह ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में विद्युत विभाग ने एक दिवसीय कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर बकाया विद्युत बिल भुगतान को लेकर प्रेरित किया गया। विद्युत विभाग के जेई बृजेश कुमार ने बताया कि कैंप में बिजली कनेक्शन, बिल सुधार, मीटर डिफेक्ट का आवेदन लिया गया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए यह कैंप लगाया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाया जाएगा और बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने की हर संभव कोशिश रहेगी। इस अवसर पर कैशियर सौरभ मौर्या, टिगी विजय यादव, लाइनमैन रितेश कुमार यादव, सुनील यादव, आशीष श्रीवास्तव व फौजी सुबास यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।