इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने विकास भवन परिसर में स्थित लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयन्ती मनायी। इस दौरान श्री पटेल ने उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते हुये कहा कि सरदार पटेल देश के प्रथम गृह मंत्री थे। देश की एकता, अखण्डता व राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान था। 565 छोटी—बड़ी देशी रियासतों को भारत में मिलाकर करके बहुत बड़ा महान कार्य किया। राजनैतिक जीवन में गांधी जी के अन्ध भक्त थे। ऐसे महापुरूष का जीवन हम सभी के लिये अनुकरणीय रहेगा।इस अवसर पर शानू पटेल, मानू पटेल, रमाशंकर पटेल शिक्षक, राकेश राय, संजय पटेल एडवोकेट, पिंकू पटेल, टिंकू पटेल, छोटू पटेल, पप्पू पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।