Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सरकारी योजनाओं की लोकगीत के माध्यम से दी गई जानकारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा मिशन शक्ति, मेरी माटी मेरा देश तथा शारदीय नवरात्रि पर्व पर जनपद के विभिन्न मंदिरों में देवी गीत, जगराता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके तहत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में सूचना विभाग एवं संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा जनपद में विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्कृति विभाग के पंजीकृत लोकगायक राहुल पाठक और उनकी टीम द्वारा रामनवमी के अवसर पर मैहर माता मंदिर परमानतपुर में देवी गीत प्रस्तुत किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पंजीकृत गायिका सोनम सरोज एंड पार्टी द्वारा ब्लॉक सिरकोनी के ग्राम कोतवालपुर, दुर्गा पूजा पंडाल ग्राम सभा मोठहा, दुर्गा पूजा पंडाल ग्राम सभा गोपीपुर तथा दुर्गा पूजा पंडाल ग्राम सभा बहरीपुर में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गीत गायन के साथ ही उक्त लोकगायक एवं उनके दल में शामिल सदस्यो द्वारा उपस्थित लोगों एवं श्रोताओ की उपस्थिति में सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया। लोकगीतों का श्रोतागण ने भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं की उपयोगिता को जाना और समझा।