Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सड़क पर खड़ी अतिक्रमण करके ट्रकों से हो रही दुर्घटना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सिरकोनी राजेपुर मार्ग पर रासीपुर गांव के चौराहे पर सड़क पर अतिक्रमण करके खड़ी गयी ट्रकों से आये दिन दुर्घटना हो रही है। घटना में अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के कुछ लोग घर के सामने सड़क की पटरियों से लगभग आधी सड़क तक कब्जा करके चार पांच ट्रक अक्सर उक्त स्थान पर खड़ी रहती हैं। उन ट्रकों के कारण अक्सर बाइक सवार, साइकिल सवार आदि बड़े वाहनों के चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। ताजा घटना में बाकराबाद गांव निवासी रंजना पुत्री बुद्धिराम घर से बाजार जा रही थी। bउक्त स्थान पर अचानक सामने से एक ट्रक आकर उसको धक्का देते हुए निकल गयी। सड़क पर खड़ी ट्रकों के चलते वह बायीं तरफ भाग नहीं सकी। पीड़ित रंजना के परिजन मनोज कुमार ने थाना प्रभारी जलालपुर राजेश यादव को सादीपुर गांव के एक व्यक्ति की ट्रक से दुर्घटना करने की तहरीर दिया है। वहां पर ट्रक खड़ी करने वाले लोग आम राहगीरों से बदतमीजी करने से भी बाज नहीं आते। थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रकों के सड़क पर खड़े करने का मामला संज्ञान में आया है। इस पर कार्यवाही की जाएगी।