इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा एक डांडिया नाइट कार्यक्रम नगर के एक गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वरित म्यूजिक एंड डांस एकेडमी के बच्चों ने गणेश जी की वंदना एवं संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन से किया। तत्पश्चात संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता व प्रीति गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्था हर तरह से अपने सदस्यों व समाज को खुशियां प्रदान करती हैं और हम सब ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते। निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में उपस्थित डा. प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि तनाव व भाग दौड़ भरी जिंदगी में इस प्रकार के आयोजन खुशनुमा माहौल प्रदान करते हैं। वहीं दूसरी निर्णायक मंडल सदस्य मिस यूपी रनर अप रहीं काजोल सोनकर ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति की विशेषता है कि हम सब पर्व की खुशियां मिल कर बांटते हैं। इस दौरान तमाम तरह की प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें पुरुष वर्ग में विष्णु गौड़ प्रथम व अजयनाथ द्वितीय, महिला वर्ग में प्रिया सिंह प्रथम, द्वितीय रीतू सेठ, कपल में प्रदीप प्रधान प्रथम, द्वितीय बालकृष्ण साहू रहे। म्यूज़िकल गेम की विजेता प्रियंका गुप्ता व बच्चों में प्रत्युषा व यशस्वी विजेता रहीं। निर्णायक मंडल द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार अतिथियों ने प्रदान किया। तत्पश्चात सभी ने हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में गरबा, डांडिया इत्यादि पर जमकर नृत्य व मस्ती किया। इस मौके पर मंडल सचिव मनीष गुप्ता, पूर्व मंडल सचिव सै. मुस्तफा हुसैन, डा. विवेक श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक रौनक गुप्ता व विनोद अग्रहरि ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। वहीं अन्य संयोजकों में रूपेश कसौधन, आनन्द साहू, संतोष अग्रहरि, विनय साहू पूरी तन्मयता के साथ कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने में लगे रहे। सभी के प्रति आभार संस्था के सचिव रसाल बरनवाल व संचालन सलमान शेख व मिस अनुष्का ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मधुसूदन बैंकर, संजीव गुप्ता, अभिताष गुप्ता, राजेश किशोर श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, राजेश अग्रहरि, अमित गुप्ता, गोपाल साहू, अभिषेक गुप्ता, मधु रानी गुप्ता, अभिषेक बैंकर, आदेश सेठ, आशीष गुप्ता, दीपशिखा, आशीष चौरसिया, अमित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, रवि शर्मा, राजेन्द्र स्वर्णकार, यश बैंकर, ज्ञानेंद्र साहू, योगेश साहू, विक्रम चौरसिया, राज केशरी, वैभव प्रधान, ऋषि श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, संजय जायसवाल, नवीन साहू, संजय वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।