Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ghazipur:सिद्धपीठ हथियाराम मठ किये गये सम्मानित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

गाजीपुर। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीपावली पर प्रातः स्मरणीय पूज्यपाद गुरुदेव भगवान पीठाधिपति सिद्ध पीठ हथियाराम गाजीपुर को सप्रेम भेंट किया। पूज्य महाराज जी द्वारा यह सम्मान पाकर आए हुए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राकेश कुमार को आशीर्वाद तथा दीर्घायु होने की कामना किया। साथ ही यह भी बताया कि मुख्यमंत्री का ध्यान हमारे सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर हमेशा बना रहता है। मैं यही कामना करता हूं कि सिद्धपीठ हथियाराम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पदार्पण हो, ताकि सिद्धपीठ चौमुखी विकास की रूपरेखा तैयार हो तथा इसे पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त हो। उसी के साथ इस क्षेत्र तथा गाजीपुर का भी विकास हो जाय। पूज्य महाराज ने यह भी कहने से नहीं चुके कि इस सम्मान से मैं बहुत ही गदगद हूं। मठ परिसर में विद्यमान वृद्ध अंबिका माता मुख्यमंत्री को पुनः मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व दीर्घायु होने की कामना की। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में आये जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार को गुरू जी ने आशीर्वाद दिया।