इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
डॉक्टरों के अनुसार प्लेटलेट्स बढ़ाने में रामबाण है दूध
जौनपुर। जब कोई बीमारी पांव पसारती है तो अस्पताल मरीजो से पट जाता है, झोला छाप डाक्टर से लेकर नामी गिरामी नर्सिंग होम मालिको की चांदी हो जाती है। इसमें कई डाक्टर्स तो आपदा को अवसर समझते हुए मानवीय संवेदना को ताख पर रखकर अपना तिजोरी भरने लग जाते हैं तो वही तमाम लोग ऐसे भी हैं जो इस आपदा में मरीजो की तिमारदारी में दिल खोलकर मदद करते है। इसमें एक ऐसा शख्स सामने आया है जो दो वख्त रोटी का जुगाड़ ठेले पर सब्जी बेचकर करता है लेकिन डेंगू मरीजो के लिए बकरी का दूध मुफ्त में मुहैया करा रहा है। नगर के हुसैनाबाद लाइनबाजार मोहल्ले के निवासी महेन्द्र सोनकर का मुख्य पेशा सब्जी बेचना है तथा अपने बाल बच्चों के दूध के लिए बकरी भी पाल रखा है। पिछले दो तीन महीने से डेंगू जैसी बीमारी ने ऐसा कहर बरपाया कि शायद ही कोई घर होगा जो इस रोग से अछूता रहा। तमाम डाक्टरों ने जमकर मरीजो के परिजनों का शोषण किया। इस बीमारी में कम हुए प्लेटलेेट्स को बढ़ाने में बकरी का दूध सबसे कारगर माना जाता है। डाक्टरों की सलाह पर मरीज के परिजन बकरी का दूध खरीदने के लिए जो भी महेन्द्र सोनकर के पास पहुंचा तो उन्होने फ्री में दूध मुहैया कराना शुरू कर दिया। तमाम लोग बकरी के चारा के बहाने पैसा देने की कोशिश भी किया तो महेन्द्र पैसा लेने से साफ मना कर दिया। श्री सोनकर ने बताया कि भगवान सबको मरीजो की सेवा करने का मौका नही देता है। हम पर ईश्वर की कृपा है कि मुझे यह अवसर मिला है, मै किसी की मदद करके उसकी जान बचाने में कुछ योगदान कर सकता हूुं। इससे बड़ा पैसा नही होता है। महेन्द्र सोनकर ने बताया कि 15 दिन पहले तक हमारे पास 20 से 25 लोग बकरी का दूध लेने के लिए आते थे लेकिन अब आठ से दस लोग आते हैं।