इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। विकास खंड बदलापुर में विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा ने दिव्यांगजनों को 55 ट्राईसाइकिल, 4 स्मार्ट केन का वितरण किया तथा 45 दिव्यांगजनों को कैलीपर एवं कृत्रिम हाथ पैर लगाया गया। सहायक वितरण समारोह की अध्यक्षता माननीय ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला,सहायक विकास अधिकारी (सक) सौरभ यादव आदि उपस्थित रहें। सहायक उपकरण वितरण में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारीगण एवं विकास खण्ड-बदलापुर के कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।