Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:शाहमऊ गांव में नेकी घर ने लगाया जांच शिविर,अनाथों व बेसहारों का हुआ उपचार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत शाहमऊ गांव में नेकी घर मुहिम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां तमाम गांवों के बुजुर्ग, विकलांग, बेसहारा लोगों की जांच करते हुये दवा भी दी गयी। डा. एचके मिश्रा एमडी (पूर्व चिकित्साधिकारी) ने अपनी टीम के साथ डटे रहे जहां उन्होंने बताया कि समाजसेवा के क्षेत्र में नेकी घर मुहिम द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है। गरीब, अनाथ एवं बेसहारों के लिए निरंतर सेवा की जा रही है जिसमें आज मुझे भी ऐसे असहाय लोगों की सेवा करने का अवसर मिला, मैं धन्य हो गया। हम मानव हैं। हमें मानवता का धर्म निभाना है, इसलिए मानव सेवा करना है, क्योंकि मानवता की सेवा एवं रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है। इसी क्रम में कोषाध्यक्ष अशोक मुन्ना एवं प्रधान रंजना राकेश मौर्या ने कहा कि हमारे गांव में हमेशा से ऐसे लोगों के लिए समय-समय पर तमाम शिविर लगाए जाते रहे हैं, ताकि आम जनमानस की समस्याएं एवं उनका उपचार निदान अपने गांव में ही उपलब्ध हो लोगों को परेशान न होना पड़े जिसके लिए नेकी घर से उचित कोई संस्था ही नहीं दिखती। शिविर में नेकी घर के सदस्य जितेंद्र शर्मा, डॉ आरएन प्रजापति, डॉ राम नारायण मौर्य, सुधीर, जिया लाल, शिवशंकर, जग्गा, दीपक, डॉ शिवनंदन मौर्य, अंकित, दीपक, मुकेश, मनोज, प्रभावती, कंचन, कृष्णावती, शशिकला आदि उपस्थित रहे।