Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:साइबर क्राइम से पीड़ित लोगों की शिकायत पर कार्रवाई के लिये सक्रिय टीम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

वाराणसी। क्राइम कंट्रोल काउंसिल की काजल कुमारी जी ने साइबर क्राइम से पीड़ित लोगों की सिकायते सुनी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। इन्होंने कहा कि सोसल मीडिया जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसानदेय भी है। काजल कुमारी जी ने बताया आज कल देश में साइबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। और लड़के लड़कियां दोनो ही इसके शिकार हुए जा रहें हैं। कहीं पैसे डबल करने का लालच देकर ठगा जा रहा तो कहीं जॉब दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। ये साइबर अपराधी बहुत चालाकी से लोगो को अपनी बातों में फसाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं।फिर ये न कॉल उठाएंगे न कोई जवाब देंगे। लखनऊ की रहने वाली भावना सिंह , मुकेश कुमार और बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यूपी के जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र में रहने वाले (सुनील कुमार त्रिपाठी मो. 7571849263) ने  इनको पैसा दुगना करने का लालच दिया और ऐसा करके इन दोनों ने 3 करोड़ से ज्यादा रुपए ठगे। सुनील कुमार त्रिपाठी तो सबके पैसे लेकर भाग गया। इनकी ठगी का शिकार बने निरंकार दुबे से क्राइम काउंसिल की काजल कुमारी जी ने जब बात कि तो पता चला न जाने ऐसे कितने ही लोगों को इसने ठगा है जिसमें निरंकर के साथ इनके दोस्त भी ठगी का शिकार हुए है ,पैसे को दुगना करने की बात बोलकर। दूसरा मामला हरियाणा के जाम्बा गांव के प्रशांत कुमार  ने तो टेलीग्राम पर कुछ झूठे लोगो के बारे में वीडियो दिखाकर की हमनें इनके पैसे दुगने करके इनको दिए हैं।ठगी करने वालो में कुछ लोग यूपी के जौनपुर से तो कुछ हरियाणा और तमिलनाडु से हैं। पैसों को जल्द से बढ़ाने के चक्कर में लोग इन अपराधियों के जाल में फस जाते है और इस अपराध का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोगों ने तो ये भी बताया कि उनको किसी ने कॉल करके ये बताया कि वो xxxxxxबैंक मैनेजर बोल रहा है और अगर बैंक डिटेल्स सेंड नहीं की तो खाता बंद कर दिया जाएगा और बैंक से पैसे काट लिऐ जाएंगे तो लोगो ने डिटेल्स भेज दी ।और कुछ ही घंटो बाद उनको मेसेज आया अकाउंट खाली हो गया है।लोगों से सावधान और सतर्क रहें अगर आपको 5:00 बजे के बाद कोई भी बैंक से कॉल आए और आपसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगी जाए बिल्कुल भी ना दें और तुरंत उस नंबर पर कंप्लेन करें। या टेलीग्राम पर आपकों कोई पैसे दुगने करके देने की बात करे तो उसकी id पर तुरंत रिपोर्ट करें। अगर आप किसी भी साइबर अपराध के शिकार हुए हैं तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें। या साइबर क्राइम की वेबसाइट पर जाएं ओर एफआईआर दर्ज करें।