Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप के लिये रवाना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन” की टीम “4वीं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी” राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में जौनपुर से चयन हुई टीम ने शहर का नाम रोशन करने का इरादा किया है। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव अरविन्द सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी की है और वह आशा करते हैं कि वे राज्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता बाबू के डी सिंह स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हो रही है। इसमें पूरे राज्य से उभरते ताइक्वांडो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 27-1-24 से 29-1-24 तक चलेगी।