इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> भर्ती 5 बच्चे भेजे गये अन्य अस्पताल।
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के सुल्तानपुर रोड भलुवाही गांव में एक झोला छाप डॉक्टर की अस्पताल सीज कर दी गयी। बताया जा रहा है कि उसके पास न कोई डिग्री है और न ही अस्पताल पंजीकृत है।भुक्तभोगी लोगों ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यचिकित्साधिकारी के यहां किया जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बीते 25 जनवरी को डिप्टी सीएमओ डा डीके सिंह व डा. प्रभात कुमार की टीम भेज करके उक्त चिकित्सालय को सीज कर दिया गया। साथ ही वहां भर्ती 5 बच्चों को अन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया।