इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय बाजार में शनिवार को ब्यापार मंडल सिरकोनी के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में बाजारवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों के अनुसार सिरकोनी बाजार के नेशनल हाईवे पर नाला बनाकर छोड़ दिया गया जिससे आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। श्री यादव ने कहा कि सड़क के किनारे नाला बनाकर छोड़ दिया गया। आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे और हम सबको दुकानदारी करने में दिक्कत हो रही है। अगर हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम उच्च स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर संतोष जायसवाल, डॉ पुरुषोत्तम, गौरव निगम, गोलू अग्रहरि, रामचन्द्र सोनकर, शिवानंद रॉय, रामेश्वर निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।