Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:तोड़—फोड़ के साथ दानपेटी की शिव मन्दिर में हुई चोरी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर के गर्भगृह में घुसकर चोर न सिर्फ भगवान शंकर के त्रिशूल आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि मन्दिर की दानपेटी भी उठा ले गये। घटना गुरुवार रात की है। शुक्रवार प्रातःकाल साफ-सफाई तथा पूजा-अर्चना के लिए उठे मंदिर के पुजारी जगजीवन दास मंदिर के मुख्य कपाट का टूटा हुआ ताला तथा गर्भगृह के भीतर की स्थिति देखकर अवाक रह गये। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद चोरी गई दानपेटी मंदिर से दो सौ मीटर आगे फेंकी हुई मिली। पुलिस ने इस घटना के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।