इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मनेछा ग्राम में सरकारी नाली पर दबंगई कर शौचालय बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। लोगों के अनुसार उक्त ग्रामसभा के बनबासी बस्ती में बलालखनंदर बनबासी के घर से संतलाल बनबासी के घर के पास तक सड़क के किनारे से मेन रोड तक नाली निर्माण प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद द्वारा कराया जा रहा था। सभी लोगों को समझा—बूझाकर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बीच का रास्ता निकालकर नाली निर्माण कराया जा रहा था कि कुछ लोगों ने निर्माण में लग रही सीमेंटेड पाइप को खिसका दिया। इसके पहले में बने मकान की दीवाल से जाकर सट गया जबकि कागज में नाली दीवाल से लगभग 5 फुट पश्चिम है। जहाँ पर नाली है, उस जगह पर संतलाल द्वारा शौचालय बना लिया गया है।