इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें: प्रेम नारायण
जौनपुर। लोकसभा मछलीशहर एवं विधानसभा जफराबाद के विकास खंड धर्मापुर के अंतर्गत ग्रामसभा उत्तरगांवा में निषाद पार्टी द्वारा कैडर कैंप लगाया गया। इस कैम्प के माध्यम से बताया गयाकि 13 जनवरी को निषाद पार्टी द्वारा संकल्प दिवस मनाया जायेगा जो रामा देवी अंबेडकर पार्क लखनऊ में होगा। उसी कार्यक्रम तैयारी को लेकर निषाद पार्टी संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण निषाद एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद निषाद द्वारा रविवार को बैठक् की गयी। इस मौके पर उन्होंने 13 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया। साथ ही उक्त कार्यक्रम को लेकर मेरे नेतृत्व में कई पदाधिकारियों द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है जिसको सफल बनाने में आप लोग सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी रंजीत निषाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इमाम हाशमी, धर्मापुर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश निषाद, राम आसरे कोटेदार, जिला महासचिव रमेश नागर, प्रधान जिला महासचिव सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।