इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाबतपुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर ओवरब्रिज पर फाइंसेन्स कम्पनी के सीजर वीर बहादुर सिंह को मारी गयी गोली। घायल चोलापुर थाना के पलहीपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह है घायल को बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी तुरंत लेकर वाराणसी के सिंह मेडिकल में पहुँचे जहाँ चिकित्सकों वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे अपर पुलिस उपायुक्त टी सरवण व बड़ागांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय सहित पुलिस पहुंची| बताया जा रहा है कि मृतक के साथ चार पहिया वाहन में सूरज चौहान, विशाल हरहुआ निवासी व ड्राइवर सूरज सिंह घमहापुर निवासी मौजूद रहे। प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक मृतक वीर बहादुर सिंह किसी चार पहिया वाहन के बकाया क़िस्त के चलते उसे रोका तो उसमें सवार लोगो ने फायर कर दिया और फरार हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तुरंत बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी| क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की मदद ली जा रही है। आस—पास लगे कैमरा को पुलिस कंगाल रही है जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।