इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलता जिला प्रशासन ने जौनपुर के समस्त सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को चार जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस आदेश का उलंघन करने वाले विद्यालय के प्रबंधक के प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर सभी सीबीएसई, आईसीएसई, उ0प्र0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त, एवं मदरसा के कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय भीषण शीतलहर एवं ठंड के कारण दिनांक 4 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले दण्ड के पात्र होगे।