इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। प्रदेश में बिजली के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जेई नितिन निगम अपनी टीम के साथ शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र कबिरुद्दीनपुर के अंतर्गत आने वाले गांव नयनसंड पहुंचे। नयनसंड गांव में चेकिंग के दौरान 21 बड़े बकायेदार ऐसे मिले जो बिल नहीं जमा कर रहे थे और लगातार बिजली का प्रयोग कर रहे थे, ऐसे 21 बड़े बकायेदारों का बिजली का कनेक्शन तत्काल काट दिया गया तथा उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर बिजली का बकाया बिल जमा कर ओटीएस का लाभ लेने के लिए भी कहां गया। इस बारे में पूछे जाने पर विद्युत उपकेंद्र कभी दीनपुर के के नितिन निगम ने बताया कि तय सीमा के अंदर यदि यह लोग बिजली का बकाया बिल नहीं जमा करते हैं तो उनके विरुद्ध आरसी काटने से लेकर अन्य कार्यवाही भी की जाएगी। क्षेत्र के कई और गांवों में भी यह अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी और बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। इस अवसर पर जेई नितिन निगम के साथ लाइनमैन संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, कप्तान यादव, अजय कुमार भी मौजूद रहे।