Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मड़ियाहूं के अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के विरोध में किया हड़ताल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने कार्यालय में व्याप्त भष्टाचार व फाइलों के रख-रखाव को लेकर शुक्रवार को हड़ताल किया। तहसील बार एसो सिएशन के अध्यक्ष के.के.सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील अधिकारियों के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, 32/38 की फाइलों के रख-रखाव एव बैनामा कराए गए दस्तावेजों को खतौनी पर नामांतरण न करने आदि दुर्व्यस्था को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल किया। सभी अधिवक्ता तहसील परिसर में घूम व एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय पर पहुँचकर नारेबाजी की। अध्यक्ष ने कहा कि तहसील अधिकारी के कार्यालय में फाइल नहीं मिलती जिसके लिए अधिवक्ता को परेशान होना पड़ता है। इसमें दो दिन में सुधार नहीं हुआ तो सोमवार से हड़ताल अनवरत चलता रहेगा। इस अवसर पर गुलाब दुबे, देवेंद्र त्रिपाठी, चंद्रेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, बृज चौरसिया, जैनेन्द्र दुबे, अनिल शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।