इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय पवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक युवक पर घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप सामने आया है। बताते हैं कि पवारा थानान्तर्गत एक गांव की नाबालिग पीड़िता ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने घर में सोई हुई थी इसी दौरान गांव निवासी प्रमोद यादव पुत्र रामअकबाल घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी के विरु द्ध धारा 354, 452 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया ने बताया कि लड़की नाबालिग है और उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।