Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस पर छात्र ने लगाया पिटाई का आरोप।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> वरिष्ठ अधिकारियों से पीड़ित ने की शिकायत।

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर।पंवारा थाना क्षेत्र के भसोट गांव निवासी एक दलित छात्र ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर थाने में तैनात एक एसआई, दीवान व कई पुलिसकर्मियों पर घर से उठाकर निरपराध ही पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसे जबान खोलने पर कैरियर बर्बाद करने की धमकी भी दी है। उक्त गांव निवासी चन्द्रकेश सरोज पुत्र जगनारायण सरोज ने डीएम व एसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह इन्द्रा दूबे आईटीआई कॉलेज से ट्रेड फिटर द्वितीय वर्ष का छात्र है।मामला बीते 14 फरवरी का है। भोर करीब तीन बजे एसआई ह्मदयानन्द दूबे, दीवान सर्वेश सिंह , दीवान आशीष यादव  अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर पहुंचे और आवाज देकर बुलाया जैसे ही वह दरवाजा खोलकर बाहर आया उसकी पिटाई करने लगे और थाने लाकर दो दिन तक अकारण ही बैठाये रखा और शान्ति भंग में चालान कर दिया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया ने बताया कि पुलिस चन्द्रकेश के भाई ओम सरोज को चोरी के आरोप में पकड़ने गयी थी और शिकायतकर्ता ने उसे भगाने में मदद की। पुलिस पूछताछ के लिए उसे थाने लाई थी जबकि पिटाई का आरोप पूरी तरह निराधार है।